राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। हर घर तिरंगा के तहत खंड विकास अधिकारी धर्मापुर कृष्ण मोहन यादव के दिशा निर्देश पर गौरव शिक्षा संस्थान धर्मापुर के बच्चों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई।
देशभक्ति के नारों के साथ लगभग 1 किलोमीटर यात्रा निकालकर क्षेत्र के लोगों में देशभक्ति का जज्बा पैदा किया। तिरंगा यात्रा हमारी आन, बान और शान है। यह देश की संप्रभुता एकता और अखंडता की आदर्श मिसाल है। तिरंगा यात्रा रैली ब्लॉक कैंपस में शहीद स्तंभ पर सभी लोगों ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को याद किया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान धर्मापुर जयहिंद यादव, गौरव शिक्षा संस्थान धर्मापुर के प्रबंधक लालजी यादव, रंग बहादुर यादव, शिवधनी यादव, मुमताज अहमद, महेंद्र यादव, संजय यादव, श्रीमती रेनू, उषा यादव, श्रद्धा यादव, नीलम राय, अनीता पांडेय, रूपाली यादव, अंकिता सिंह, धर्मापुर ब्लॉक के समस्त स्टाप, विद्यालय के समस्त स्टाप आदि उपस्थित रहे। सुरक्षा की दृष्टि से गौराबादशाहपुर थाने के सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे। रैली का संचालन इं. गौरव यादव ने किया। अन्त में नितिन घोष ने अतिथियों का आभार किया।