अजय विश्वकर्मा
सिद्दीकपुर, जौनपुर। सरायख्वाजा क्षेत्र के सिद्दीकपुर स्थित जिला प्रशिक्षण कार्यालय और करंजाकला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया ने जिला ग्राम विकास अभियंत्रण विभाग के अधिकारी कृष्ण करूणांकर पाण्डेय के साथ औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई खामियां सामने आईं जिस पर सीडीओ ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा।
निरीक्षण की शुरुआत सीडीओ ध्रुव खाड़िया और जिला ग्राम विकास अभियंत्रण विभाग अधिकारी कृष्ण करूणांकर पाण्डेय ने जिला प्रशिक्षण कार्यालय सिद्धिकपुर से की। यहां उन्होंने कार्यालय के रिकॉर्ड, कर्मचारियों की उपस्थिति, प्रशिक्षण कक्षों की व्यवस्था और परिसर की स्वच्छता की बारीकी से जांच किया। आवासीय परिसर में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण लेने वालों को सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर और व्यवस्थित तरीके से उपलब्ध होनी चाहिए।
इसके बाद टीम करंजाकला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। यहां निरीक्षण के दौरान चिकित्सक हाजिरी रजिस्टर की जांच की गई तो एक चिकित्सक ड्यूटी से अनुपस्थित पाया गया। इस पर सीडीओ ने संबंधित चिकित्सक से लिखित स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि भविष्य में बिना अनुमति ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने स्वास्थ्य केंद्र के खून जांच केंद्र, टीबी यूनिट रूम, ओपीडी भवन और अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने मरीजों की सुविधा के लिए सभी सेवाओं को समय पर और पूर्ण रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण बनाए रखना बेहद जरूरी है।
साथ ही एएनएम प्रशिक्षण केंद्र करंजाकला का भी निरीक्षण किया गया। यहां सीडीओ ने प्रशिक्षण ले रही छात्राओं से संवाद किया और उनकी पढ़ाई, रहने की सुविधा और प्रशिक्षण से जुड़ी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। छात्राओं ने कुछ जरूरी संसाधनों की कमी की बात रखी जिस पर सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों पर सीडीओ ने कहा, “सरकारी संस्थानों में जनता को गुणवत्तापूर्ण और समय पर सेवाएं मिलनी चाहिए। लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने संबंधित विभागों को 7 दिनों के भीतर जवाब देने के आदेश दिये। औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य और प्रशिक्षण संस्थानों के कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा। सीडीओ ने स्पष्ट किया कि ऐसे निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे, ताकि सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ जनता तक सही तरीके से पहुंच सके।