- खुले तारों से बच्चों और मवेशियों को खतरा, विभाग की लापरवाही से ग्रामीण नाराज
शाहगंज, जौनपुर। बीबीगंज क्षेत्र के गोड़िला गांव 250 केवीए का ट्रांसफार्मर बिना सुरक्षा के खड़ा है। यह ट्रांसफार्मर जमीन से पांच फुट की ऊंचाई पर है। इसके सभी केबल नीचे की तरफ लटके हुए हैं।
गुड़बड़ी विद्युत उपकेंद्र के कोपा फीडर के तहत इस स्थान पर पहले 100 केवीए का ट्रांसफार्मर था। लोड बढ़ने के कारण इसे बदलकर 250 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया। बड़े आकार के कारण इसके तार नीचे तक लटक रहे हैं। त्रिमोहानी सड़क पर स्थित होने के कारण इस मार्ग पर लोगों का आवागमन अधिक रहता है। विभागीय अधिकारी यहां बिजली बिल वसूली के लिए कैंप लगाते हैं। लेकिन ट्रांसफार्मर की सुरक्षा की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के मौसम में यहां से गुजरना खतरनाक साबित हो रहा है। उनकी मांग है कि ट्रांसफार्मर के चारों ओर जाली लगाई जाए। इससे बच्चों और मवेशियों को करंट लगने का खतरा टल सके। विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में रोश है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा होने से पहले विभाग को सुरक्षा के उचित इंतजाम करने चाहिए। अधिशासी अभियंता अमित कुमार धर्मा ने बताया कि ट्रांसफार्मर के सुरक्षा कवच के लिए प्रपोजल बनाकर भेज दिया गया है। बिजनेस प्लान में पास होते ही वहां जाली लगा दी जाएगी।