- कॉम्पिटिशन का स्तर ऊँचा, कई कैटेगरी में होंगे विजेता घोषित
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर की महिलाओं ने नगर के ऑक्सफोर्ड रेस्टोरेंट में बैठक कर इस बार के डांडिया कार्यक्रम को और भव्य व आकर्षक बनाने का निर्णय लिया। बैठक में तय किया गया कि डांडिया कॉम्पिटिशन का समय शाम सात से आठ बजे तक रहेगा।
प्रतियोगिता में बेस्ट कॉस्ट्यूम, बेस्ट डांडिया डांस, बेस्ट गरबा डांस, बेस्ट कपल डांस जैसी कैटेगरी में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में हर वर्ष की तरह इस बार भी फलाहार, नाश्ता और खाने-पीने की संपूर्ण व्यवस्था रहेगी।
बैठक में निहारिका ब्यूटी सैलून की डायरेक्टर खुशबू जायसवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल, जायसवाल समाज की अध्यक्ष आशा गुप्ता, किन्नर समाज की अध्यक्ष बिट्टू किन्नर, गोपेश्वर महादेव मंदिर की संस्थापक सुनीता अग्रवाल, आराधना अग्रवाल, बुलबुल अग्रहरी, विश्वानी जायसवाल व सपना गुप्ता शामिल रही।