फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। श्री राधे कृष्ण बरही के उपलक्ष्य में शनिवार को लक्ष्मी नारायण वाटिका हनुमानगढ़ी से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। हनुमान जी महाराज एवं संयोजक श्री पवन दास जी महाराज अयोध्या धाम के सान्निध्य में निकली कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर भजन-कीर्तन करते हुए चल रही थीं। कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी जहां जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
कलश यात्रा के पश्चात सायं 6 बजे से रात्रि दस बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा वाचक आचार्य भार्गव मुनीश जी महाराज (अयोध्या धाम) ने भागवत महात्म्य का भावपूर्ण वर्णन करके श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। कथा पंडाल में बैठने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
बताया गया कि प्रतिदिन कथा का आयोजन 29 अगस्त शुक्रवार तक होगा तथा 30 अगस्त शनिवार को कथा की पूर्णाहुति एवं भव्य प्रसाद वितरण किया जाएगा। आयोजकों ने नगर के धर्मप्रेमियों से अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर कथा श्रवण कर पुण्य लाभ लेने की अपील किया है।