आशीष मौर्य
नेवढ़िया, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ० आर०के० पटेल ने ठाठर गोपालापुर में प्रस्तावित 220/132/33 केवीए विद्युत गृह स्थल का निरीक्षण करते हुए बताया कि मड़ियाहूँ क्षेत्र की जनता को निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराना मेरी प्रथम प्राथमिकता है।
इस दौरान विद्युत विभाग के ट्रांसमिशन एक्सईएन ज्ञानेंद्र यादव, सिविल एक्सईएन तथा राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। विधायक ने अधिकारियों से परियोजनाओं की तैयारियों की जानकारी लेते हुये कार्य को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि इस विद्युत गृह के निर्माण से मड़ियाहूँ ही नहीं, बल्कि आस—पास के ग्रामीण इलाकों को भी इसका लाभ मिलेगा। क्षेत्र में किसानों को सिंचाई के लिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलेगी। वहीं घरेलू उपभोक्ताओं को भी 24 घंटे गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध हो सकेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रयासरत है। इस परियोजना के शीघ्र क्रियान्वयन से क्षेत्र में विकास की गति और तेज होगी।