- राजबहादुर यादव धर्मापुर ने अजय आजमगढ़ को दिखाया आसमान
विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के करौदी गांव में हर साल की तरह इस वर्ष भी स्व. राम सामुझ सिंह दंगल प्रतियोगीता हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजन किया गया दंगल का उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय सिंह खर्चू व पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा ने किया ढाई दर्जन पहलवानो ने भाग लिया।
राजबहादुर यादव धर्मापुर और अजय आजमगढ़ की कुश्ती सबसे महंगी रही जिसमें राजबहादुर ने अजय को आसमान दिखाया। रोहित आजमगढ़ ने गोपाल मुक्ति गज को जंग बहादुर धर्मापुर ने रामचन्द्र डेढदुवार धुल चटाई। राजबहादुर यादव धर्मापुर, रवी वाराणसी, गोपाल मुक्ति गज धिरज की कुश्ती बराबरी पर रही।
इस अवसर पर दिनेश सिंह, रामबचन, दूबे राजभर, विनोद उर्फ गुड्डू, राजभर, नगद नारायण सिंह, आशुतोष सिंह, सुरेन्द्र प्रताप करौदी, अरविन्द, डॉ. रोशनी राजभर, कमेटी डा. राजेश राजभर ने किया। स्कोर अनिल कुमार ने किया। अन्त में ग्राम प्रधान पूर्णमासी राजभर ने आये हुए सभी का आभार जताया। इस अवसर पर मेले का भी आयोजन हुआ। महिलाएं एवं बच्चे ने जमकर जरूरत की सामानों की खरीदारी की।