अजय पाण्डेय
जौनपुर। 1 सितम्बर को होने वाले "हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान" कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मंगलवार को 2:30 बजे से नवदुर्गा शिव मंदिर सद्भावना पुल पर बैठक जहां आगामी बताया गया कि 1 सितम्बर को हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम जनपद के प्रत्येक विद्यालय पर कराना है।
यह कार्यक्रम अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में आयोजित है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जिले के समस्त विद्यालयों से आह्वान किया कि इस कार्यक्रम को 1 सितम्बर को अपने विद्यालय पर सम्पन्न कराये सफल बनायें। आपका विद्यालय ही आपका स्वाभिमान है। हम सब यह दृढ़ संकल्प लेते हैं कि हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ है, हमारी आत्मा का अभिमान है और राष्ट्र निर्माण का आधार है।
जिलाधिकारी के कार्यालय में उपस्थित होकर सर को संकल्प पत्र दिया गया। जिलाधिकारी ने ससम्मान पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला संयोजक एवं सह संयोजक सत्येंद्र सिंह, केशव प्रसाद सिंह, डॉ. अरविंद प्रकाश सिंह, डॉ. ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, डॉ. उमेश पाठक आदि उपस्थित रहे।