- रचित चौरसिया के निर्देशन में हुआ आयोजन
फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। संस्कार भारती अध्यक्ष रचित चौरसिया के निर्देशन में नगर इकाई की वार्षिक बैठक आयोजित हुई। नटराज पूजनोत्सव व दीप प्रज्ज्वलन के साथ बैठक का शुभारंभ किया गया। बैठक की अध्यक्षता काशी प्रांत के प्रांतीय कोषाध्यक्ष नंदकिशोर थरण ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में काशी प्रांत महामंत्री सुजीत श्रीवास्तव, प्रांतीय सदस्य ऋषि श्रीवास्तव और मऊ इकाई के कोषाध्यक्ष आशीष गुजराती मौजूद रहे। निवर्तमान महामंत्री राजकुमार कसेरा ने वर्षभर की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, वहीं कोषाध्यक्ष प्रवीण बरनवाल ने आय-व्यय का लेखा-जोखा रखा। इकाई की सुव्यवस्थित कार्यशैली की प्रांतीय पदाधिकारियों ने सराहना की।
मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने संस्था में हुए सकारात्मक बदलावों को विस्तार से बताया। कार्यक्रम में नगर संघ चालक रवि, नगर कार्यवाह हनुमान प्रसाद व नगर संघ चालक दिलीप सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व मातृशक्ति उपस्थित रही। संचालन अजेंद्र अग्रहरि ने किया और महामंत्री वीरेंद्र यादव वीरु ने आभार जताया।