पंकज बिन्द
महराजगंज, जौनपुर। समग्र शिक्षा अभियान के तहत मेडिकल असेसमेंट कैम्प का आयोजन जिला समन्वयक शशिधर उपाध्याय और खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश चन्द्र पटेल की देख-रेख में बीआरसी महराजगंज में हुआ।
इस मौके पर जिले के आर्थोपेडिक डॉ. अजय सिंह, नेत्र परीक्षण हेतु शेष कुमार मिश्रा, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ निधि श्रीवास्तव, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट राम प्रकाश, ऑडियोलॉजिस्ट सुरेन्द्र प्रजापति, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. पीडी तिवारी ने 32 बच्चों का परीक्षण किया। इनमें 26 बच्चे यूडीआईडी कार्ड से लाभान्वित होने के लिए चिन्हित किये गये। शेष बच्चे जिला अस्पताल रेफर किये गये।
मौके पर विशेष शिक्षक प्रियंक द्विवेदी, भानु प्रकाश सिंह, श्रद्धा वरनवाल, शिखा यादव, बीआरसी बक्शा से विशेष शिक्षक प्रमोद माली, आनन्द तिवारी, बीआरसी स्टॉप अवनीश उपाध्याय, पंकज चौहान, सरफराज, शोभनाथ गुप्ता, नरेंद्र पटेल, आलोक सिंह सहित तमाम दिव्यांग बच्चे, उनके अभिभावक आदि उपस्थित रहे।