Jaunpur News: हजरत मोहम्मद मुस्तफा व इमाम हसन की शहादत पर निकाला जुलूस

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: हजरत मोहम्मद मुस्तफा व इमाम हसन की शहादत पर निकाला जुलूस
  • अंजुमनों ने नौहा मातम करके पेश किया नजराने अकीदत

जौनपुर। मुसलमानों के आख़री नबी इस्लाम धर्म के प्रवर्तक रसूले ख़ुदा हजरत मोहम्मद मुस्तफा स.अ. और उनके बड़े नवासे दूसरे इमाम हजरत इमाम हसन अ.स. की शहादत की याद में शबे 27 सफर का जुलूस हुसैनिया नक़ी फाटक से उठा जो देर रात संपन्न हुआ। जुलूस में अन्जुमनों ने "हाय रसूले खुदा, हाय इमामे हसन" नौहा पढ़ा व मातम किया और रसूल व इमाम की शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान भारी संख्या में महिला पुरूष व बच्चो ने भाग लिया।

नक़ी फाटक में मजलिस हुई जहां सोजख़्वानी सै मो अब्बास ने अपने साथियों के साथ किया तो पेशख़्वानी तल्क़ जौनपुरी ने किया। मजलिस को धर्मगुरु मौलाना महफूजुल हसन खां ने सम्बोधित करते हुए बताया कि मोहम्मद साहब ने ख़ुदा के पैग़ाम को पूरी दुनिया तक पहुंचाया। मजलूमों, गु़लामों, औरतों, बेसहारा व यतीमों को उनका हक़ दिलाया। मोहम्मद साहब ने इंसानों को मानवता का पाठ पढ़ाते हुए सच्चाई की राह पर चलने व अमन शान्ति का संदेश दिया। इस्लाम धर्म सबको समानता का अधिकार दिलाने का पैग़ाम देता है।

उन्होंने आगे कहा कि अगर इंसान अल्लाह की किताब क़ुरान और मोहब्बते अहलेबैत पर अमल करें तो वो कभी परेशान नहीं हो सकता। हमेशा फलता -फूलता रहेगा बाद खत्म मजलिस शबीहे अलम निकाला गया। उसके बाद नक़ी फाटक के सामने मस्जिद पर एक तक़रीर सै मो हसन नसीम ने करते हुए रसूले खोदा व इमाम हसन पर हुए मसाएब को पढ़ा तो माहौल ग़मग़ीन हो गया लोग रोने लगे। इसके बाद शबीहे ताबूत निकाला गया जिसमें शहर की अन्जुमने जुल्फेक़ारिया बड़ी मस्जिद, अजादारिया बारादुअरिया ने नौहा पढ़ती-मातम करती हुई जुलूस की शक्ल में मल्हनी पड़ाव होते हुए इमाम चौक वक्फ़ बीकानी बीबी डढ़ियाना टोला तक गई। जुलूस पुन: नक़ी फाटक में आकर संपन्न हुआ।

इस अवसर पर नजमुल हसन, अनवारुल हसन, शोएब, कायम, असद, कैफी आब्दी, अमीरूल हसन, मोहम्मद हैदर, शारिब, हुसैन मुस्तफा वजीह, अहमद अब्बास दानिश, आबिद जहीर हसन, मुनीर सहित अब्बासिया कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अब्बास काजमी ने किया। अन्त में सै. मो. मुस्तफा, शाहिद हुसैन एवं रजी हैदर जावेद ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया।


ads


ads

ads


ads


ads



ads


ads



ads


ads


ads


ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!