दिलीप कुमार
थानागद्दी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा कनुवानी में सरकारी राशन की दुकान हेतु खुली बैठक की गई जहां खंड विकास अधिकारी जगदीश कुमार द्वारा नामित अधिकारी दीपक शर्मा ने शासन द्वारा निर्धारित पात्रता के मानक को खुली बैठक में सामूहिक रूप से पढ़कर सुनाया जिसमें समूह को प्रथम वरीयता में रखा गया। स्वयं सहायता समूह की कुल 7 अध्यक्षों ने आवेदन किया। अनारक्षित सीट होने के कारण 11 व्यक्तियों ने जनरल तौर पर आवेदन किया। कुल 18 आवेदन प्राप्त हुये।
इस मौके पर उपस्थित सुनील सिंह ने उच्च न्यायालय में मामले को विवादित होने का हवाला भी दिया। चयन न होने के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया। नामित अधिकारी द्वारा समस्त कोरम पूर्ण कर लिया गया। उपस्थित जनता के बीच बताया गया कि आवश्यक कार्रवाई कर उच्चाधिकृत अधिकारियों को भेज दिया जाएगा। वहीं समूह अध्यक्षों ने अपना दमखम दिखना शुरू कर दिया।
इस अवसर पर दिलीप चौधरी पूर्ति निरीक्षक जलालपुर, जितेंद्र सरोज ग्राम विकास अधिकारी, अविनाश सिंह ग्राम विकास अधिकारी, कौशलेश सिंह ग्राम विकास अधिकारी, मनोज चौधरी बीएमएम, ग्राम प्रधान मृत्युंजय, जितेंद्र सिंह पत्रकार, विजयदत्त मौर्य, पंधारी यादव, पवन मंडल, चंदा देवी, समूह अध्यक्ष संगीता देवी, समूह अध्यक्ष गोविंद कुमार, पत्रकार शशिकला, नीरज, अनीता सोनी समेत ग्रामसभा के तमाम लोग उपस्थित रहे।