सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रघुवीर महाविद्यालय थलोई भिखारीपुर कला मछलीशहर को यूजीसी ने ऑटोनामस का दर्जा प्रदान किया। इससे अब कॉलेज खुद के स्तर पर सिलेबस बनाकर स्टूडेंट के एग्जाम करवा सकेगा और रिजल्ट भी जारी करेगा। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के तहत 573 कॉलेज में रघुवीर महाविद्यालय एकमात्र कॉलेज है जिसमें यह उपलब्धि मिली है।
शुक्रवार को कॉलेज परिसर में प्रेसवार्ता में प्राचार्य डॉ0 अवधेश श्रीवास्तव ने बताया कि कॉलेज की स्थापना वर्ष 2009 में हुई थी। कॉलेज में अब सत्रों को समय—समय पर पूरा करने, अपनी स्वयं की परीक्षा आयोजित करने, कॉलेज समाज उपयोगी विषय को बढ़ावा देने, छात्रों की आवश्यकताओं के अनुरूप एक मजबूत पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए स्वतंत्रता मिलेगी। छात्रों की समकालीन आवश्यकताओं के अनुरूप नए पाठ्यक्रम शुरू करने की स्वतंत्रता होगी।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस संस्थान में बी ए ,बी0कॉम, एम ए बी0एड की पढ़ाई होती है जबकि आने वाले समय में यहां पर बी0सी0ए, बी0बी0ए, एम0बी0 ए जैसे जॉब ओरिएंटेड पाठ्यक्रम की व्यवस्था की जाएगी।
महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ0 जय प्रकाश तिवारी ने सभी अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ कोई कार्य किया जाय तो वह असफल नहीं होता है। आप लोगों की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में पहला बी प्लस प्लस नैक ग्रेड पाने वाला महाविद्यालय है। अब पूर्वांचल विश्वविद्यालय को इस विषय में केवल अधिसूचना जारी करना ही शेष रह गया है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक डॉ0 विनय त्रिपाठी, डॉ0 सोहन लाल यादव, डॉ0 नागेंद्र डॉ0 संजू शुक्ला डॉ0 अभिषेक मिश्रा, डॉ0 रंजना मिश्रा, मोहम्मद गफ्फार, जितेंद्र सिंह, अशोक पटेल, अभिषेक तिवारी सहित तमाम प्राध्यापक उपस्थित रहे।