- सरायख्वाजा क्षेत्र के मेहरावां का है मामला, फैली सनसनी
विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मेहरावां गांव में शुक्रवार को 11 वर्षीय मासूम का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जांच पड़ताल में जुट गई। जानकारी के अनुसार मेहरावां गांव निवासी सोनू यादव रिक्शा चलाकर परिवार का भरन पोषण करता था। सोनू का 11 वर्षीय पुत्र अजीत यादव गुरुवार की शाम लगभग 5 बजे तक जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने देर रात तक काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
शुक्रवार की सुबह घर से लगभग 200 सौ मीटर दूर एक तालाब में एक बच्चे का शव दिखाई दिया तो स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। सोनू मौके पर पहुंचकर अपने पुत्र का शव देखकर पहचान किया स्थानीय लोगों की सहायता से शव तालाब से बाहर निकलवाया और घर ले गये और हत्या की आशंका जता रहे हैं। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई।
वहीं इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि बच्चे की मौत तालाब में डूबने से हुई है। पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम जांच रिपोर्ट आने पर पता चलेगा कि हत्या हुई या डूबने से मौत हुई है।
पुत्र की मौत पर पिता ने जतायी हत्या की आशंका
मृतक के पिता सोनू यादव के परिवार का इकलौता पुत्र था। पुत्र की मौत से घर का चिराग बुझ गया। तालाब से शव को बाहर निकलवाया गया तो उसके नाक से खून निकल रहा था और कमर में चोट के निशान मिले। मारकर तालाब में फेंक दिया है। अब प्रशासन से सोनू की उम्मीद है कि मामले को गंभीरता से जांच करके पर्दाफाश करें।
पुत्र की मौत से माता-पिता के आंख से नहीं रूक रहे आंसू
अजीत की मौत से मां का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि अजीत बहुत हसमुख और चंचल स्वभाव का था। उसकी इस दर्दनाक मौत से पूरे परिवार को झकझोर करके रख दिया। परिवार में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों में मौत की चर्चा को लेकर हत्या की आशंका और तरह—तरह की चर्चा हो रही है। स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है।