- चन्दवक थाने में आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी का वीडियो हुआ वायरल
- वीडियो वायरल होते ही प्रशासन में मचा हड़कम्प
- पुलिस महानिदेशक के सख्त निर्देशों की उड़ायी गयीं धज्जियां
अरविन्द यादव
चन्दवक, जौनपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर प्रसारित हो रहा है। वायरल वीडियो में बार-बालाओं के साथ मौजूद युवकों द्वारा "कुट्टी तेरी छिट दी दुपट्टा तेरा लॉरिया" गाने पर जमकर डांस किया जा रहा है। वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया वायरल वीडियो चंदवक थाने परिसर में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का बताया जा रहा है।
बताया गया कि मंच से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की भक्ति संध्या का आयोजन चल रहा था। इसी बीच हिंदी फिल्मी गाना बजने लगा जिस पर बार बालाएं नृत्य कर रही थीं कि कुछ लोग स्टेज के सामने जमकर ठुमके लगाने लगे। इस पूरे कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस आयोजन में न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची, बल्कि यह भी दर्शाता है कि जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से बेखबर थे। इस तरह की घटनाएं कानून और व्यवस्था की स्थिति को कमजोर करती हैं और समाज में गलत संदेश देती हैं। हालांकि तेजस टुडे अख़बार ऐसी किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बता दें कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को देखते हुए यूपी पुलिस महानिदेशक द्वारा शक्त आदेशित किया गया था कि किसी भी तरह की पूजा समारोह या सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोई अश्लील गाना या नृत्य बजाया ना जाय। बावजूद इसके भी चंदवक थाना परिसर में जमकर गाना भी बजाया और ठुमके भी लगाए गये। वहीं बदलापुर थाने परिसर में कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में बजे अश्लील गाने को लेकर थानाध्यक्ष बदलापुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।