- पूनम मिश्रा को मिली सचिव की जिम्मेदारी
जौनपुर। इनर व्हील क्लब जौनपुर का स्थापना समारोह उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ जहां शोभा सिंह को अध्यक्ष और पूनम मिश्रा को सचिव चुना गया। सभी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और नए सत्र के लिए समाजसेवा का संकल्प लिया।
अध्यक्ष शोभा सिंह ने कहा कि इस वर्ष क्लब द्वारा महिला साक्षरता, स्वास्थ्य जागरूकता शिविर, जल संरक्षण अभियान, वृक्षारोपण, बच्चों के लिए “गुड टच-बैड टच” कार्यक्रम, रक्तदान शिविर जैसी गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। साथ ही त्योहारों पर अनाथालयों व स्कूलों में सांस्कृतिक व मनोरंजक कार्यक्रम कराये जायेंगे।
सचिव पूनम मिश्रा ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “टीमवर्क और समर्पण से ही समाज में बदलाव लाया जा सकता है।” कार्यक्रम हर्ष, सौहार्द और नई ऊर्जा के साथ सम्पन्न हुआ।