Jaunpur News: राष्ट्र की अखण्डता ही है सनातन का प्राण: Ajay Pandey

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: राष्ट्र की अखण्डता ही है सनातन का प्राण: Ajay Pandey
  • श्री हनुमान चालीसा पाठ केन्द्र को ज्यादा से ज्यादा स्थापित करें: कृष्ण कुमार
  • शाहगंज में हुई अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद/राष्ट्रीय बजरंग दल की योजना बैठक

शाहगंज, जौनपुर। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद/राष्ट्रीय बजरंग दल की योजना बैठक स्थापित शिव मंदिर में हुई जहां कार्यक्रम की आचार्य पद्धति कृष्ण कुमार उपाध्याय जिला महामंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल ने कराया। बैठक को सम्बोधित करते हुये अजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद में कहा कि राष्ट्र की अखंडता ही सनातन का प्राण है। राष्ट्र की अखण्डता के प्रति समर्पित रहने वाला व्यक्ति सदैव अपने धर्म, संस्कृति, राष्ट्र, देश के परिवेश और संस्कार की सुरक्षा करने के लिए सदैव बाध्य होता है। भारत माता को मुगल काल से अब तक 10 बार उनके मानचित्र को खंडित किया गया और अंतिम देश का विखंडन राजनीति के प्रभाव में धर्म के नाम पर बंटवारा कराया गया जो विश्व का सबसे बड़ा भीभत्स बंटवारा हुआ।

उन्होंने कहा कि अब भारतवर्ष का हर नागरिक अपनी भारत माता के बंटवारा नहीं चाहता। उसके लिए हमें सक्रिय व सचेत होना, संगठित होना आवश्यक है, इसलिए देश के मानचित्र की तरफ यदि किसी ने अपनी गंदी निगाह डालने का प्रयास किया तो उनकी आंखें फोड़ दी जाय। यदि बंटवारे के नाम पर जिहाद के नाम पर एक देश में अफवाह और कुरीतियों को जन्म देने वाले जो हाथ आगे बढ़ेंगे उन हाथों को काट दिया जाएगा। राष्ट्र धर्म सर्वोपरि है राष्ट्र धर्म से विरत मानसिकता वालों को इस हिंदुस्तान में रहने का कोई अधिकार नहीं और हिन्दूस्थान में रहकर यदि किसी प्रकार का खड्यंत्र करता है तो उसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए उसके लिए हम सनातनी एकजुट होकर अपनी भारत माता की अस्मिता की सुरक्षा के लिए संकल्पित हो।

इसी क्रम में कृष्ण कुमार उपाध्याय राष्ट्रीय बजरंग दल जिला महामंत्री कहा कि राष्ट्र की अखंडता के लिए हमें संगठित होने की आवश्यकता है। इसके लिए सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बंधुओं को अपने क्षेत्रों में प्रवास कर श्री हनुमान चालीसा पाठ केंद्र को ज्यादा से ज्यादा स्थापित करें।

इसी क्रम में जिला उपाध्यक्ष प्रशान्त अग्रहरि ने संगठन के आगामी कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विश्व पटल पर सिर्फ मेरा भारत है जहां अधिक संख्या में सनातनी है। आज उन्हें सुरक्षित सुव्यवस्थित और सुदृढ़ रखने के लिए संगठित होना होगा।

इस अवसर पर प्रियंक श्रीवास्तव, अरुण गुप्ता, संजय कुमार, दीपेन्द्र श्रीवास्तव, विवेक कुमार, सुनील कुमार, ध्रुवचन्द, अंकित मौर्य, शशांक सिंह तहसील महामंत्री शाहगंज, अरविन्द विश्वकर्मा, अरुण मोदनवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में अहिप तहसील अध्यक्ष जगदम्बा सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये उन्होंने सभी को संकल्पित कराया कि हम सभी मिलकर तहसील शाहगंज में 50 श्री हनुमान चालीसा पाठ केंद्र को स्थापित करेंगे।

ब्लाक एवं तहसील की दी गयीं जिम्मेदारियां

शाहगंज नगर अध्यक्ष प्रियंक श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष शोधी ब्लॉक ध्रुवचंद, ब्लॉक अध्यक्ष शोधी दीपेंद्र श्रीवास्तव अहिप, मंत्री शोधी ब्लॉक राबद अरविंद विश्वकर्मा, राष्ट्रीय किसान परिषद तहसील उपाध्यक्ष सुशील सिंह को जिम्मेदारी सौंपते हुए सभी ने अपनी सहमति जताई।


ads



ads


ads



ads


ads


ads


ads


ads


ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!