फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। रेलवे स्टेशन पर नव निर्मित जीआरपी चौकी का उद्घाटन बुधवार को पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी ने पूरे विधि विधान के साथ फीता काट कर किया। इस अवसर पर उन्होंने जीआरपी टीम को स्थानीय थाने की पुलिस और आरपीएफ के साथ मिलकर अपराध पर अंकुश लगाने की बात कही।
उद्घाटन के बाद उपस्थितिजनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नई चौकी मिलने के बाद पुलिस और भी अधिक ऊर्जा के साथ यात्रियों की सेवा में तत्परता के साथ काम करेगी। कहा पुलिस को जनता का सहयोग अति आवश्यक होता है। इसके साथ ही जीआरपी स्थानीय थाने और आरपीएफ के संयुक्त सहयोग से काम करती है तो उसका परिणाम बेहतर होना तय है।
इसके बाद चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने पुलिस महानिदेशक प्रकाश डी, पुलिस अधीक्षक जीआरपी प्रशांत वर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर डा. कौस्तुभ, क्षेत्राधिकारी जीआरपी वाराणसी कुंवर प्रभात सिंह, क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजित सिंह चौहान, थानाध्यक्ष जौनपुर जीआरपी सुनील कुमार गौड़, प्रभारी निरीक्षक शाहगंज दीपेंद्र सिंह, स्टेशन अधीक्षक विरेन्द्र यादव आदि को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सतेन्द्र मोदनवाल, अरुण यादव, देवी प्रसाद चौरसिया, मिस्टर सलमानी आदि मौजूद रहे।