![]() |
पुलिस टीम ने 01 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार |
जौनपुर। थाना सरायख्वाजा पुलिस ने 06 अगस्त 2025 को कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्त दीपक राजभर को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त के दौरान इटौरी बाजार में मौजूद थी, तभी मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि थाना सरायख्वाजा पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 439/25 धारा 118(1), 69 बीएनएस में वांछित अभियुक्त दीपक राजभर इस समय कोईरीडीहा चौराहे पर मौजूद है और कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम तत्काल कोईरीडीहा चौराहे पर पहुंची और अभियुक्त को मौके से हिरासत में ले लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम दीपक राजभर पुत्र सलिक राम, निवासी भदेठी, थाना सरायख्वाजा, जनपद जौनपुर बताया। अभियुक्त को हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।