बिपिन सैनी
चित्रकूट। रामघाट पर स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ तुलसी गुफा तोता मुखी हनुमान मन्दिर में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई तुलसीदास जयंती, इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कथावाचक मोरारी बापू द्वारा आयोजित तुलसी जयंती समारोह के दौरान तहसील क्षेत्र के प्रसिद्ध कथावाचक डा मदनमोहन मिश्र को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माल्यार्पण कर अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में मौजूद चित्रकूट तुलसी पीठ के पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज, जगतगुरु वासुदेवानंद महाराज समेत देश के हजारों श्रीराम कथा वाचकों की गरिमामय उपस्थिति रही। गोस्वामी तुलसीदास की जयंती पर अन्तर्राष्ट्रीय श्रीराम कथा वाचक श्री मोरारी बापू द्वारा आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के गौरव,प्रसिद्ध श्रीराम कथा वाचक डा. मदनमोहन मिश्र जी को तुलसी एवार्ड से मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किये जाने पर शुभचिंतकों क्षेत्रवासियों में प्रसन्नता है।