Mugalsarai News: कांग्रेस की मासिक बैठक में कमेटियों की हुई समीक्षा

Aap Ki Ummid
follow us

Mugalsarai News: कांग्रेस की मासिक बैठक में कमेटियों की हुई समीक्षा

मुगलसराय, चंदौली।
शहर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक कैलाशपुरी स्थित पार्टी कैंप कार्यालय पर हुई जहां मुख्य अतिथि जोनल कोऑर्डिनेटर अनिल श्रीवास्तव ने मंडल व वार्ड कमेटियों की समीक्षा किया। उन्होंने जिम्मेदार पदाधिकारी को निर्देशित किया की अविलंब कमेटियों को चुस्त दुरुस्त किया जाय। बूथ कमेटियों का गठन व बीएलए-1, बीएलए-2 मनोनित कर मजबूत संगठन तैयार करें। वही जनता की समस्याओं के लिए संघर्ष करें। बिना मजबूत संगठन और जनता का विश्वास जीते हम अपने लक्ष्य में सफलता नहीं प्राप्त कर सकते।

जोनल कोऑर्डिनेटर अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार जनता के हितों के मुद्दों पर पूरी तरह फेल हो चुकी है। सत्ता की भूखी सरकार सत्ता पर काबिज बने रहने के लिए तानाशाही दबंगई व राजनीतिक विद्वेष की भावना से काम कर रही है, थकी हारी, जनता का विरोध झेल रही सरकार वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, धर्म-जाति का विद्वेष, हाउस अरेस्ट, विपक्ष के नेताओं कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे करने का कार्य कर रही सरकार अपनी हार को देखते हुए पूरी तरह डरी सहमी है। जनता की हक की लड़ाई लड़ रहे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकप्रियता से घबराई। भाजपा सरकार कुचक्र और खड्यंत्र के घिनौने प्रयास कर रही है। चारों तरफ बाढ़ का दंश झेल रही जनता राहत का इंतजार कर रही है परंतु बीजेपी के मंत्री, विधायक, नेता अपनी जेबें भरने में व्यस्त हैं। बलात्कार, हत्या, अपराध, महंगाई से ऊबी जनता कांग्रेस को सत्ता में देखने के लिए बेताब है।

शहर अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस संगठन को अत्यधिक गतिशील, सशक्त, मजबूत बनाया जा रहा है। क्रमवार जन विरोधी कार्यों के खिलाफ अधिकारियों को ज्ञापन देकर अल्टीमेटम दिया जा रहा है। तदोपरांत जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस मजबूत आंदोलन करेगी। कांग्रेस जनता के हितों के लिए हर संघर्ष में जनता के साथ खड़ी मिलेगी। पूर्व सभासद किस्मत देवी के पिता जी के निधन पर दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

बैठक में जितेंद्र पासवान, राजीव त्रिपाठी, नारायण मूर्ति ओझा, दयाराम पटेल, शाहिद तौसीफ, अंतिस पटेल, संगीता सिंह, राजकुमार अरोड़ा, तुलसा सिंह, राकेश सिंह, सतपाल सिंह, इसरार कुरैशी, कन्हैया मोदनवाल, संजय जायसवाल, त्रिजा इलियट, इम्तियाज अहमद, अवनीश शर्मा, आशिक अली, दिलीप पाल, साबिर राईन, मुन्नी पटेल, नरगिस बेगम, निसार शाह, रमेश पांडेय जितेंद्र गुप्ता, खुर्शीद आलम, विजय प्रकाश, काशिफ अली, हेलेन पैट्रिक, इकबाल अहमद, राजीव सिंह, प्रमोद मौर्या, अजीत गिरी, रमेश पांडेय, राजेश गुप्ता, मुकीम खान आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता बृजेश गुप्ता व संचालन शाहिद तौसीफ ने किया। 


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!