राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मनेछा बदशाही पुलिया के पास से बुधवार को पुलिस ने 49 किलो गौमांस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार युवक की पहचान इमरान अहमद (33 वर्ष) पुत्र रियाज अहमद निवासी मनेछा के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक मोटरसाइकिल से गौमांस लेकर जा रहे हैं। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने घेराबंदी कर एक युवक को दबोच लिया। जहा तलाशी के दौरान उसके पास से 49 किलो गौमांस व एक सुपर स्प्लेंडर बाइक बरामद की गई।
वहीं बाइक पर पीछे बैठा दूसरा युवक भाग निकला। पुलिस ने पीछा किया लेकिन वह हाथ नहीं आया। गिरफ्तार हुए युवक से पूछताछ में उसकी पहचान इजहार पुत्र इकबाल निवासी सबरहद थाना शाहगंज के रूप में हुई। गिरफ्तार आरोपी पर गौहत्या निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।