Jaunpur News: श्री राधे कृष्ण बरही पर भण्डारे का हुआ आयोजन

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: श्री राधे कृष्ण बरही पर भण्डारे का हुआ आयोजन

  • देख सुदामा दीन दशा, करुणानिधि रोये
  • भागवत कथा का हुआ विश्राम, रात्रि जागरण में झूमे श्रद्धालु

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के हनुमान गढ़ी लक्ष्मी नारायण वाटिका में विगत 23 सितंबर को भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुए 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुक्रवार को विश्राम हुआ। वहीं शनिवार को पूर्णाहुति, रात्रि जागरण व विशाल भंडारे के साथ 8 दिवसीय वृहद आयोजन संपन्न हुआ। रात्रि जागरण में खाटू श्याम की चलायमान झांकी आकर्षण का केंद्र रही। प्रमुख जजमान मनीष अग्रहरि व दिनेश मोदनवाल रहे। आयोजक सुभाष यादव उर्फ चंदू रहे। भंडारे में हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

बता दें कि नगर के हनुमान गढ़ी सरकार लक्ष्मी नारायण वाटिका प्रांगड़ में चल रहे सप्त दिवसीय भागवत कथा के विश्राम चरण में अयोध्या के कथा व्यास अतुल कृष्ण ने श्रीकृष्ण सुदामा मिलन प्रसंग का मधुर व्याख्यान किया। मेरा नाम है सुदामा, मुझे श्याम से मिला दो, मुरझा रही हैं मेरे दिल की कली खिला दो... दीनों के बंधू, करुणा के संधू, लेकर नैनों में जल बिंदु आदि मधुर भजनों के साथ श्रीकृष्ण सुदामा की मित्रता और प्रेम का अद्भुत व्याख्यान देते हुए सभी से ऐसी ही निस्वार्थ मित्रता का आवरण करने का निवेदन किया।

Jaunpur News: श्री राधे कृष्ण बरही पर भण्डारे का हुआ आयोजन

वहीं हरि अनंत हरि कथा अनंता जैसे मधुर भजनों के साथ भागवत कथा को विश्राम दिया। शनिवार को प्रातः हवन पूजन में सम्मिलित हो भारी संख्या में भक्तों ने पूर्णाहुति दी। शाम से ही विशाल भंडारे में प्रसाद वितरण शुरू हुआ। हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर आत्मतृप्ती का अनुभूति की। स्थानीय कलाकारों ने रात्रि जागरण में सुमधुर भजनों की सुंदर प्रस्तुति किया। वहीं प्रांगण में खाटूश्याम की चलायमान झांकी आकर्षण का प्रमुख केंद्र रही। इस दौरान प्रभु के गगनभेदी जयकारों से नगर गुंजायमान हो उठा।

Jaunpur News: श्री राधे कृष्ण बरही पर भण्डारे का हुआ आयोजन

नगर के फैशन फर्स्ट के ओनर कथा जजमान मनीष अग्रहरि ने सनातनियों में भक्ति भाव को जागृत रखने हेतु ऐसे आयोजनों की महत्ता बताई। वहीं स्थानीय आभूषण व्यवसायी जजमान दिनेश मोदनवाल ने धर्मरक्षा हेतु धार्मिक आयोजनों में बढ़ चढ़ कर सम्मिलित होने का नगरवासियों से आग्रह किया। भागवत कथा आयोजक ने सहयोगी कार्यकर्ताओं सहित सभी भक्तों और श्रोताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। रात्रि जागरण में मनोज अग्रहरि, पूर्व चेयरमैन गीता जायसवाल, सेना, राजीव गुप्ता, अरविंद अग्रहरि, गिरधारी लाल, वैजनाथ अग्रहरि, अश्विनी अग्रहरि, वासु अग्रहरि, रीतेश आर्या, राकेश अग्रहरि, मिथिलेश साहू, कैलाशनाथ जायसवाल, अमन अग्रहरि, रोहित यादव, अंबुज यादव, बेचू अग्रहरि, रौशन सहित कार्यकर्ता सुमित मोदनवाल, कृष्णा जायसवाल, सक्षम मोदनवाल, कृष्णा अग्रहरि, शिवम‌, सुशांत केसरवानी, नमन यादव, शिवम‌ अग्रहरि, चन्दन अग्रहरि पत्रकार तेजस टूडे आदि उपस्थित रहे।


ads



ads


ads



ads


ads



ads



ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!