- कार्तिकेय निभायेंगे राम का किरदार तो सोनू बनेंगे हनुमान
तरुण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा मोहरियाँव में चौरा माता मंदिर पर रामलीला की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। आदर्श रामलीला धर्म मंडल समिति की इस बैठक में संस्थापक स्वर्गीय राम जीत तिवारी को याद किया गया। आगामी 8 अक्टूबर से शुरू होने वाली रामलीला के लिए कलाकारों को उनकी भूमिकाएं सौंपी गईं।
राम का किरदार कार्तिकेय विश्वकर्मा निभाएंगे। लक्ष्मण की भूमिका अवकाश तिवारी को दी गई है। सीता का किरदार आशीष विश्वकर्मा और टिंकू तिवारी निभाएंगे। राजा दशरथ की भूमिका ओम प्रकाश तिवारी बबलू को मिली है। हनुमान का किरदार सोनू तिवारी निभाएंगे। समिति के डायरेक्टर सोनू तिवारी ने सभी कलाकारों को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर मैनेजर कमलेश दुबे, उप कोषाध्यक्ष जय प्रकाश तिवारी, उप महामंत्री अभिषेक मिश्रा, स्टेज डेकोरेशन मंत्री विमल मिश्र के अलावा मेकअपमैन मोनू विश्वकर्मा, मोहम्मद सैफ, बड़े चौबे, मिंटू पांडेय, बाबा मिश्रा, डब्बू मिश्रा, पप्पू पाण्डेय, रामजी पाण्डेय, जनार्दन दुबे, मणिशंकर यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।