63 प्रार्थना पत्रों में 6 का हुआ निस्तारण
तेजस टूडे सं.
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। फारियादियों ने 63 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिसमें मौके पर 6 निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्र संबंधित विभाग को सौंप जल्द से जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस दौरान तहसीलदार आशीष कुमार सिंह, नायब तहसीलदार पीयूष सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह चौहान, नपा अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरि, चिकित्सा अधीक्षक डा. रफीक फारुकी, एसडीओ विद्युत धर्मेंद्र गुप्ता, मंडी सचिव गुलाब सिंह, कस्बा कानूनगो संजय राय समेत सर्किल के सभी थानाध्यक्ष व राजस्वकर्मी मौजूद रहे।
.jpg)





