तेजस टूडे सं.
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के पुरानी बाजार स्थित वोडाफोन टावर के बगल में वीके टॉयज एण्ड गिफ्ट सेंटर का उद्घाटन समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। उद्घाटन अवसर पर स्थानीय गणमान्य नागरिकों, व्यापारियों एवं बड़ी संख्या में नगरवासियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान विधिवत पूजा-अर्चना के साथ फीता काटकर प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया गया। बता दें कि वीके टॉयज एंड गिफ्ट सेंटर में बच्चों के लिए सभी प्रकार के फैन्सी खिलौने, टेडीयर्स, गिफ्ट आइटम सहित अनेक आकर्षक उत्पाद उपलब्ध कराए गए हैं।
प्रतिष्ठान के संचालक ने बताया कि उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध कराना ही उद्देश्य है। उद्घाटन के अवसर पर विशेष छूट भी दी गई जिसका लाभ उठाने के लिए ग्राहकों में उत्साह देखा गया। नगरवासियों ने नए प्रतिष्ठान के शुभारंभ पर शुभकामनाएं देते हुए व्यापार की उन्नति की कामना की।
.jpg)





