बिपिन सैनी
चौकियां धाम, जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के लता मंगेशकर चौराहे के साथ पेट्रोल पंप के सामने बीते रविवार की रात करीब 10 बजे दो बाइकों में टक्कर हो गई। इस हादसे में दरोगा जयनेन्द्र तिवारी व दूसरी बाइक पर सवार भोजपुरी कलाकार आशीष माली घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मां शीतला चौकियां धाम देवचन्दपुर निवासी आशीष माली अपनी बाइक से शूटिंग कर सहयोगी कलाकार के साथ मड़ियाहूं से वापस घर लौट रहे थे। लता मंगेशकर चौराहे वाजिदपुर तिराहे के पूर्व एक पेट्रोल पम्प के सामने पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक जयनेंद्र की बाइक से टक्कर हो गई। मौके पर उपस्थित मौजूद पुलिसकर्मियों व स्थानीय नागरिकों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा।
जयनेंद्र तिवारी को बेहतर उपचार के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा गया। वहीं भोजपुरी कलाकार आशीष माली को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनके सिर व आंख पर चोट लगी है। सीने में दर्द हो रहा है। जिला अस्पताल में डॉक्टर की निगरानी में उनका उपचार चल रहा है।
.jpg)






