विपिन तिवारी
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित सामुदायिक अस्पताल चोरसंड में हंगामा तब हुआ जब एक कर्मचारी द्वारा अस्पताल में गुटखा खाकर थूकने की बात पूछने पर सभासद के भाई ने अपने सभासद भाई को अस्पताल बुला लिया।
आरोप है कि सभासद ने अस्पताल में मौजूद कर्मियों को गालियों से नवाजना शुरू कर दिया और धमकी देने लगा। एक चिकित्सक को पीटने के लिए ढूढ़ने लगा जिससे अस्पताल के कर्मचारियों में भय और रोष व्याप्त हो गया। इसके चलते करीब घण्टे भर अस्पताल का कामकाज ठप पड़ गया जिससे मरीजों को घण्टों इंतजार करना पड़ा।
वहीं जैसे ही इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को हुई तो काफ़ी संख्या में पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे तब तक सभासद वहां से गायब हो चुके थे। पुलिस ने सभासद के भाई और दो युवकों को पकड़कर थाने पहुंचाया तब कामकाज शुरू हुआ। वहीं स्वास्थ्य कर्मियों ने लिखित तहरीर पुलिस को दी। वहीं इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष प्रवीण जी का कहना है कि तहरीर मिली है जिसके आधार पर उचित कार्यवाही की जायेगी।
.jpg)





