विपिन तिवारी
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना परिसर में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे वृद्ध की अचानक बात करते करते तबियत बिगड़ गई। वह कुर्सी से नीचे गिर पड़ा। आनन-फानन में पुलिसकर्मी उसको इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल चोरसंड ले गये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के विझवार सारंग गांव निवासी सुदामा नागर का पड़ोस के वासुपट्टी गांव के धर्मेंद्र कुमार से कई सालों से पैसे की लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। सुदामा ने पुनः प्रार्थना पत्र दिया था। सोमवार को दोनों पक्ष थाने पर आए थे।
थानाध्यक्ष के समक्ष वार्ता हो रही थी तभी अचानक सुदामा कुर्सी पर बैठे-बैठे नीचे गिर पड़े। इस बाबत थानाध्यक्ष प्रवीण जी का कहना है कि कई सालों से यह मामला चल रहा था। कल मेरे कार्यकाल में प्रार्थना पत्र मिला था। दोनों पक्षों को बुलाया गया था।
.jpg)





