अजय पाण्डेय
जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 7235 द्वारा समाज के संरक्षक संतोष श्रीवास्तव संतोषी बाबू की 20वीं पुण्यतिथि पर वृद्धाश्रम सुक्खीपुर में सेवा समर्पण कर खाद्यान्न वितरण किया गया। कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि संतोषी बाबू जी हमेशा समाज को जागरूक करने का कार्य करते रहे। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के जिलाध्यक्ष डॉ उमाकांत श्रीवास्तव प्रिंसिपल ने कहा कि वृद्धाश्रम में लोगों का सेवा समर्पण करना पुनीत कार्य हैं।
कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि कायस्थ समाज के लिए बाबूजी संतोषी बाबू जी की सेवा समर्पण लोग आज भी करते है। कायस्थ संघ अंतर्राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि बच्चा भईया से माता पिता की सेवा करने की प्रेरणा लोगो को लेनी चाहिए।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्व प्रकाश श्रीवास्तव पत्रकार ने कहा कि जो लोग भी अपने माता—पिता की सेवा किये, उन्हें कभी कोई दुःख नहीं होता हैं। हमें अपने माता—पिता का विशेष ध्यान देना चाहिए। एक समय आता है जब जम लोग भी इसी क्रम में आते हैं। अपने बच्चों को अभी से दादा दादी की सेवा करने के लिय प्रेरित करते रहे।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता उमेश श्रीवास्तव, रोहित श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट, रवि श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
.jpg)






