Jaunpur News: जौनपुर में आवारा सांड के टकराने से बाइक सवार दो युवकों की हुई मौत

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: जौनपुर में आवारा सांड के टकराने से बाइक सवार दो युवकों की हुई मौत
  • जौनपुर-शाहगंज मार्ग पर तरसाव के पास हुई घटना

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के तरसांवा बाजार के समीप गुरुवार शाम आवारा सांड से टकराने के चलते बाईक सवार दो युवक घायल हो गई। शाहगंज की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवक अचानक बाइक समेत सड़क पर घूम रहे आवारा सांड से टकरा गए खंदक में गिरे जहां वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में एंबुलेंस से दोनों घायल को अस्पताल ले गये जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि तरसावा के पास बाइक से आ रहे युवक आवारा साङ के चपेट में आ गए इसके बाद वह सड़क के किनारे खंदक में जा गिरे जिसमें परसनी गांव निवासी रामसुवारत का 27 वर्षीय पुत्र रोहित और उसका मित्र 26 वर्षीय उमेश पुत्र हरिलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के दौरान मौके से गुजर रहे राहगीरों ने क्षतिग्रस्त बाइक को खंदक में पड़ा देखा और तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।


ads

 ads


ads

ads



ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!