जौनपुर। जेसीआई जौनपुर ने अध्यक्ष अंजनी प्रजापति की अध्यक्षता में ठंड के मौसम में अपने खुशियों के संदूक प्रोजेक्ट के तहत तृतीय चरण में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन तूतीपुर के गरीब बस्ती में किया। इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को ठंड से बचाव के लिए सेवा के तृतीय चरण में 85 कंबल, 100 जोड़ी मोजे एवं 40 कोट का वितरण किया गया। वस्त्रों को पाकर लोग प्रसन्नचित नजर आए।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष 2020 आलोक सेठ ने कहा कि संस्था अपने पुनीत कार्य के तहत हर वर्ष गरीब बस्तियों में ठंड से बचाव हेतु कंबल एवं वस्त्रों का वितरण करती है। वरिष्ठ सदस्य सर्वेश जायसवाल ने गरीबों की सेवा को ईश्वर की सेवा के समान बताया और इंसानियत की सेवा करने के लिए संस्था के पदाधिकारी का अभिनंदन किया।
संस्थाध्यक्ष अंजनी प्रजापति ने सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि संस्था सदैव मानवता की सेवा करने के लिए तत्पर रहेगी। कार्यक्रम संयोजक रंजीत सिंह सोनू एवं श्रेष सेठ ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि मानवता की सेवा के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। इस अवसर पर संस्था सचिव सतीश कुमार जायसवाल, प्रवीण विश्वकर्मा एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक रंजीत सिंह सोनू एवं श्रेष सेठ ने उपस्थित लोगों आभार व्यक्त किया।
.jpg)






