शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। लोक शक्ति उद्योग व्यापार मण्डल जौनपुर द्वारा वेंडिंग खाद्य व्यापारियों में फूड विभाग द्वारा लाइसेंस बनाए जाने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्रवण जायसवाल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजीव साहू ने संयुक्त रूप से फल सब्जी एवं चाट वेंडिंग विक्रेताओं को खाद्य लाइसेंस की अनिवार्यता को बताते हुए कहा कि फूड विभाग द्वारा बनाए गए गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने-अपने व्यापार को सुचारू रूप से करें।
साफ सफाई का ध्यान रखें जिससे कम से कम जनहानि और संक्रामक बीमारियों से छुटकारा पाया जा सके। इस दौरान सैकड़ों ठेला खुमचा व फुटपाथ के व्यापारियों को जागरूक किया गया। यह जागरूकता कार्यक्रम शहर के कोतवाली एवं चहारसू चौराहा पर चलाया गया। इस अवसर पर अमर बहादुर सेठ, अनवारूक हक गुड्डू, अमरनाथ मोदनवाल, अवधेश श्रीवास्तव, सुनील चौरसिया, सुभाष गुप्ता सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।
.jpg)






