शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर ने अध्यक्ष अंजनी प्रजापति की अध्यक्षता में राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसका शुभारंभ स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करके किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रवक्ता अंजू मौर्या ने कहा कि युवा ही देश के भविष्य हैं। केवल सपने देखने से लक्ष्य प्राप्त नहीं होता, बल्कि इसके विपरीत निरंतर परिश्रम आत्म अनुशासन और दृश्य संकल्प आवश्यक है। भाषण प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता क्रमशः रिया, दीक्षा एवं अंशु रहे। तीनों विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष आशुतोष जायसवाल, वरिष्ठ सदस्य संतोष अग्रहरि सहित तमाम बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव सतीश जायसवाल ने किया। कार्यक्रम संयोजक हर्षिता मौर्या ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं बच्चों का आभार व्यक्त किया।
.jpg)






