गुड़िया राज
चन्दवक, जौनपुर। सोशल मीडिया पर रील बनाने का बढ़ता क्रेज युवाओं के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। बुधवार दोपहर चंदवक थाना क्षेत्र के सिधौनी गांव के समीप रील बनाते हुए तेज रफ्तार से बाइक चला रहे युवकों की सामने से आ रही एक अन्य बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कुल पांच युवक घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मड़ार गांव निवासी हर्ष उपाध्याय और लबेरूआ गांव निवासी विश्वास सिंह एक ही बाइक पर सवार होकर तराव से सिधौनी गांव की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों युवक बाइक चलाते समय सोशल मीडिया के लिए रील बना रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों पर सवार सभी युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
हादसे में दूसरी बाइक पर सवार तीन युवक भी चोटिल हुए, जो घबराकर मौके से फरार हो गए। वहीं गंभीर रूप से घायल हर्ष उपाध्याय और विश्वास सिंह को परिजनों द्वारा तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई। थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि फिलहाल घटना के संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह हादसा एक बार फिर यह चेतावनी देता है कि सड़क पर लापरवाही और रील बनाने का शौक न केवल स्वयं के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी गंभीर खतरा बन सकता है।
.jpg)





