एके शुक्ला
हैदराबाद। तेलंगाना कांग्रेस कमेटी के प्रोटोकॉल सेक्रेटरी सूरज तिवारी से बिहार सहयोग समिति तेलंगाना के अध्यक्ष विनय यादव, नॉर्थ पीपुल्स एसोसिएशन तेलंगाना के कोषाध्यक्ष श्याम मोहन यादव, प्रसिद्ध समाजसेवी वह वरिष्ठ सीए मधुसूदन अग्रवाल ने हिमायत नगर, हैदराबाद में मुलाकात किया।
इस दौरान विभिन्न मामलों पर चर्चा की गई। इस मौके पर सूरज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस सरकार सभी के लिए बिना भेदभाव के कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की अगुवाई में राज्य का तेजी से विकास हो रहा है। तेलंगाना देश का सबसे सुरक्षित राज्य माना जा रहा है। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।
.jpg)






