हैदराबाद। बिहार सहयोग समिति के अध्यक्ष विनय यादव के आवास पर नव वर्ष आयोजित बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर नॉर्थ पीपुल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राज नरायन सिंह ने नव वर्ष पर सभी बिहार-यूपी के लोगों को एक मंच पर आने का आह्वान किया।
साथ ही कहा कि तेलंगाना में उत्तर भारतीयों के सामने कई समस्या होती है। इसके लिए एक मंच आने से कोई भी सरकार हम लोग कि समस्या को सुनेंगे। इस दौरान बिहार सहयोग समिति द्वारा मल्काजगिरी में दुर्गा माता मंदिर निर्माण के बारे में भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर हरिश्चन्द्र सिंह उर्फ पप्पू, अजय सिंह, धनंजय सिंह, सचिन सिंह, मिथलेश पांडेय सहित तमाम लोग उपस्थित जहां सभी ने अपना भरपूर सहयोग देने की आश्वासन दिया।
.jpg)






