Varanasi News: अघोरेश्वर महाविभूति स्थल पर दिव्यांग बच्चों के लिये आयोजित हुआ निःशुल्क ऑटिज्म चिकित्सा शिविर

Aap Ki Ummid
follow us

Varanasi News: अघोरेश्वर महाविभूति स्थल पर दिव्यांग बच्चों के लिये आयोजित हुआ निःशुल्क ऑटिज्म चिकित्सा शिविर

जितेन्द्र सिंह चौधरी/बीएच सिंह

वाराणसी। श्री सर्वेश्वरी समूह के सौजन्य से गुरूवार को अघोरेश्वर भगवान राम योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र अघोरेश्वर महाविभूति स्थल गंगा तट पड़ाव के पुनीत प्रांगण में श्री सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव रामजी के दिशानिर्देशन व सानिध्य में सुबह 10 से संध्या 4 बजे तक एक दिवसीय नि:शुल्क ऑटिज्म चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ।

शिविर में कुल 49 बच्चे, जो जन्म से दिव्यांग हैं, बोल नहीं सकते, सुन नहीं सकते या ऑटिज्म डाउन सिंड्रोम, सी.पी. आदि से पीड़ित हैं, उन्हें नि:शुल्क चिकित्सा दी गई। शिविर में 15 दिन के नवजात शिशु से लेकर 14 साल तक के बच्चे अपने अभिभावकों के साथ वाराणसी सहित झारखंड और बिहार से आए थे।

शिविर का शुभारंभ श्री सर्वेश्वरी समूह के उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ने परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु के विशाल चित्र का पूजन-आरती व दीप प्रज्ज्वलित कर और नारियल फोड़कर किया। श्री सर्वेश्वरी समूह प्रबंध समिति के सदस्य चंद्र विक्रम साह ने सभी सेवा प्रदाताओं को कलम देकर शिविर प्रारंभ कराया। शिविर में न्यूरोथैरेपिस्ट मणिलाल विश्वकर्मा, डॉ विजय प्रताप सिंह एवं उनके सहयोगी अभिषेक मिश्र, नागेंद्र मौर्य, राहुल पटेल, अंशु, पूजा मौर्या, स्नेहा यादव, विवेक शर्मा, अमन पाल, राखी, प्रसून साही, प्रीति गुप्ता, रीना श्रीवास्तव, उमेश गुप्त ने अपनी सेवा दी। साथ ही पूनम सिंह, सुमन पांडेय, आरएन मिश्रा, आलोक, प्रतीक्षा सिंह की सहभागिता उल्लेखनीय रहा।

बता दें कि कि अघोरेश्वर भगवान राम योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 12 जनवरी 2023 में की गई थी तभी से अब तक इस संस्थान में देश के अनेक प्रांतों से आए विविध प्रकार के गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया है। इस आशय की जानकारी पारसनाथ यादव प्रचार मंत्री श्री सर्वेश्वरी समूह पड़ाव वाराणसी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।


 


ads


ads

ads



ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!