डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर सरपतहां मोड़ के पास गुरुवार देर शाम एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान विजय बिन्द पुत्र रोहित बिन्द, निवासी पवई थाना क्षेत्र, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार विजय शाहगंज से सूरापुर की ओर बाइक से जा रहा था। इसी दौरान सरपतहां मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
.jpg)





