- विविध कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण
करौंदीकला, सुल्तानपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र स्थित राम चरन सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज रवनियाॅ परिसर में तीन दिवसीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को उल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। पूरे आयोजन में देशभक्ति, अनुशासन और टीम भावना की झलक ने सभी का मन मोह लिया।
समापन अवसर पर प्रधानाचार्य सभाराज यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट-गाइड प्रशिक्षण केवल गतिविधि नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला है जो सेवा, त्याग और नेतृत्व जैसे गुणों को विकसित करती है। उन्होंने प्रतिभागियों और प्रशिक्षकों को कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सराहा।
विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक और प्रशिक्षक जगदीश के निर्देशन में प्रशिक्षक कविता वर्मा एवं रेनू वर्मा ने बच्चों को आत्मनिर्भरता, अनुशासन और टीमवर्क का प्रशिक्षण दिया। समापन दिवस पर विद्यार्थियों ने सीखे गए अभ्यासों का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में व्यायाम शिक्षक शरद सिंह, अरुण सिंह, ज्योतिबाला, माता प्रसाद तिवारी, विमलेश शुक्ला, रमेश शर्मा, डाॅ. प्रदीप दूबे, शिव प्रसाद सिंह, शक्ति प्रकाश सिंह, सौरभ सिंह सहित सभी शिक्षक शिक्षणेतर कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
.jpg)







