शाहगंज, जौनपुर। श्री मेला में मंगलवार की सुबह से ही हजारों शिवभक्तों ने शिव मंदिर में पूजन अर्चन और जलाभिषेक किया। पूर्व प्रधान दिलीप मोदनवाल ने बताया कि आस्था का अद्भुत सैलाब समेटे रहता है। भक्ति भाव से सराबोर माताएँ-बहनें श्री भुवनेश्वरनाथ महादेव जी सहित सभी मंदिरों की एक साथ परिक्रमा करती हैं और अपने परिवार के कल्याण की कामना करते हुए भजनों का मधुर स्वर में गुंजन करती हैं।
परिक्रमा के बाद महिलाएं खरीददारी करती हैं। उपरोक्त व्यवस्था में दिलीप अग्रहरि, देवेंद्र अग्रहरि, योगेन्द्र पांडेय, मनीष जायसवाल, बैजनाथ सोनी, मंगल जायसवाल आदि लोगों ने सहयोग किया। वहीं पुलिस व्यवस्था सराहनीय दिखी।
.jpg)






