Jaunpur News: विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एवं मतदेय स्थलों के सम्भाजन की दी गयी जानकारी

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एवं मतदेय स्थलों के सम्भाजन की दी गयी जानकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण तथा मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में विस्तृत रूप से जानकारी दिया। साथ ही पुनरीक्षण की अवधि में बूथ लेबिल अधिकारियों द्वारा समस्त मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित करने एवं उसे मतदाताओं से भरवाकर प्राप्त करने की प्रक्रिया के सम्बन्ध में समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श किया तथा बीएलए के माध्यम से सहयोग कराने की अपेक्षा किया।

जिलाधिकारी ने समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि विगत 10 नवम्बर को उन्हें जो मतदेय स्थलों की सूची उपलब्ध करायी गयी थी, उसके आधार पर दावा/आपत्ति यथाशीघ्र उपलब्ध करा दें। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 369-मछलीशहर में मतदेय स्थलों के संशोधन संबंधी अपने मौखिक रूप से किये गये अनुरोध के संबंध में की गयी कार्यवाही की जानकारी चाही। इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा संसोधन हेतु किया गया अनुरोध स्वीकार करते हुए तद्‌नुसार मतदेय स्थलों की सूची में संशोधन कर लिया गया है।

उक्त के सन्दर्भ में जिलाधिकारी ने मतदेय स्थलों की सूची को अंतिम रूप देने के दृष्टिगत 20 नवंबर को समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को पुनः आमंत्रित किया। जिलाधिकारी ने अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में चर्चा करते हुए गणना प्रपत्र भरे जाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया तथा इस बात पर बल दिया कि किसी भी मतदाता का नाम दो जगह नही होना चाहिए, यह दण्डनीय अपराध है। साथ ही समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी अर्ह मतदाता का नाम छूटना नहीं चाहिए तथा किसी भी अनर्ह मतदाता का नाम पंजीकृत नही किया जाना चाहिए जिससे शुद्ध एवं स्वस्थ मतदाता सूची का निर्माण किया जा सके। जिन बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र वितरित करके प्राप्त नहीं किया गया है या जिनका कलेक्शन न्यूनतम या शून्य है, उनको दो दिवस के अंदर प्रगति फॉर्म वापस कराए जाने में अपेक्षित प्रगति नहीं आती तो उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धारा के अंतर्गत कार्रवाई की जायेगी।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, कांग्रेस से राकेश सिंह डब्बू, जिला कोषाध्यक्ष बीएसपी संतोष अग्रहरि, जिला महासचिव सपा आरिफ हबीब, जिला उपाध्यक्ष सपा हीरालाल विश्वकर्मा, अपना दल (एस) से जय प्रकाश पटेल, प्रतिनिधि विधायक जफराबाद राकेश यादव, अन्य प्रतिनिधिगण विनीत शुक्ला एडवोकेट, सुदर्शन सिंह, डॉ0 नृपेंद्र सिंह, विजय पटेल, राजेश सोनकर, के०के० विश्वकर्मा, निजामुद्दीन अंसारी, विनय राव, जसविंदर सिंह, अजय सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


 


ads


ads

ads



ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!