शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। लायन्स क्लब मेन की बैठक संस्थाध्यक्ष सीए राजेशराज गुप्ता की अध्यक्षता में हरलालका रोड स्थित उनके आवास पर हुई जहां ज़ेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह में सहयोग करने का निर्णय लेते हुये लिया गया और अन्य लोगों से भी सहयोग करने की अपील किया गया।
इस मौके पर संस्थाध्यक्ष श्री गुप्ता ने बताया कि सामूहिक विवाह शर्म नहीं, बल्कि स्वाभिमान है। इसी उद्देश्य के साथ ज़ेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट ने 7 दिसंबर को नौवें सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन किया है। विवाह के लिये पंजीकरण चल रहा है। सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने वाले इच्छुक जोड़ों का पंजीकरण प्रारंभ हो गया है। वैवाहिक समारोह में सभी धर्मों की विभिन्न जातियों के लोगों की शादी उनके अपने रीति रिवाजों से एक ही मंडप में गरिमापूर्ण परिवेश संपन्न होगा। इस वैवाहिक समारोह में विवाह योग्य युवक-युवतियों के माता-पिता अथवा उनके अभिभावक संगठन की ओर से जिला मुख्यालय सहित सभी तहसीलों में स्थापित केंद्रों से संपर्क कर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। संबंधित सूचना केंद्रों से विवाह संबंधी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने लोगों से उपरोक्त आयोजन में सहयोग की अपील करते हुये कहा कि दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीति को समाप्त करने के लिए ऐसे आयोजनों की अत्यंत आवश्यकता है। इस सामूहिक विवाह समारोह में सभी धर्मों और जातियों के योग्य जोड़े बिना किसी भेदभाव के विवाह बंधन में बंधेंगे। इच्छुक जोड़ों के अभिभावक जिला मुख्यालय सहित सभी तहसीलों में स्थापित केंद्रों से जानकारी प्राप्त कर पंजीकरण करा सकते हैं। बैठक में तमाम पदाधिकारियों की उपस्थिति रही जिन्होंने लोगों से सामूहिक विवाह का लाभ उठाने और सहयोग करने का आह्वान किया।
.jpg)





