शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। नगर के पॉलिटेक्निक चौराहा के पास स्थित आशीर्वाद आईवीएफ एंड इनफर्टिलिटी सेंटर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ जहां सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषज्ञ डा. अंजू कनौजिया कंसल्टेंट ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनकोलॉजिस्ट एवं इनफर्टिलिटी स्पेशलिस्ट ने महिलाओं एवं पुरुषों में होने वाली निःसंतानता एवं स्त्री रोग संबंधी समस्याओं पर विस्तार से जानकारी दिया। साथ ही बताया कि अस्पताल में निःसंतानता के संपूर्ण जांच और उपचार के साथ टेस्ट ट्यूब बेबी, आईयूआई, आईवीएफ, आईसीएसआई, लेज़र हेचिंग, ब्लास्टोसिस्ट कल्चर, काल्पोस्कोपी, हिस्ट्रोस्कोपी, लेप्रोस्कोपी जैसी अत्याधुनिक तकनीकें उपलब्ध हैं।
डा. अंजू कनौजिया ने कहा कि “आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली में महिलाओं में बचपन से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याएँ तेजी से बढ़ रही हैं। हमारा उद्देश्य है कि हर महिला को मातृत्व सुख प्राप्त हो सके। अब कोई गोद सूनी नहीं रहेगी। मातृत्व अब प्रकृति की देन के साथ आधुनिक चिकित्सा से और भी सुलभ हो गया है।”
इसी क्रम में डा. विनोद कुमार (ऑर्थो सर्जन) ट्रॉमा एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट विशेषज्ञ ने हड्डी और जोड़ संबंधी समस्याओं का उपचार किया। साथ ही बताया कि अस्पताल में फ्रैक्चर (नए एवं पुराने), ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी, घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन पद्धति से ऑपरेशन (ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी) जैसी उन्नत चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध हैं।
शिविर के दौरान कैल्शियम, शुगर, हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर तथा सर्वाइकल कैंसर की जांच निःशुल्क की गई। शिविर में सैकड़ों मरीजों ने लाभ उठाते हुये चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया। मरीजों ने अस्पताल द्वारा दी गई सेवाओं की सराहना करते हुये आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर चिकित्सकों की टीम सहित अस्पताल के अन्य कर्मियों ने सहयोग प्रदान किया। आयोजन को सफल बनाने में सभी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
.jpg)







