अरविन्द यादव
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मुर्तजाबाद गांव निवासी नीलेश पुत्र रामसेवक रविवार को कोतवाली पहुंच तहरीर देकर आरोप लगाया कि बगथरी गांव निवासी गोलू उर्फ प्रदीप यादव पुत्र शिवमूरत 3 से 4 नकाबपोश साथियों के साथ जमुवारी मोड के पास रस्ते में रोककर गालियां देते हुए लात, घुसों, हाकी, लाठी, डंडों से पीटकर घायल कर दिया और बाइक को क्षतिग्रस्त करते हुए धमकी दिया कि यदि पुलिस में शिकायत करोगे तो जानमाल से हाथ धो लेगे। पुलिस पीड़ित के तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है।
.jpg)





