Jaipur News: SHG महिलाओं को मिला गुणवत्ता प्रबन्धन का प्रशिक्षण

Aap Ki Ummid
follow us

Jaipur News: SHG महिलाओं को मिला गुणवत्ता प्रबन्धन का प्रशिक्षण

विजय जायसवाल

जयपुर। RAMP पहल के तहत तीन दिवसीय QA-QC कार्यक्रम जिला उद्योग गीता चौधरी संयुक्त आयोग एवं महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य जयपुर  के मुख्य अतिथित्व में समन्न हुआ। इस मौके पर सोनू कंवर ने बताया कि चाकसू ब्लॉक में राइजिंग एंड एक्सीलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस (RAMP) पहल के अंतर्गत तीन दिवसीय क्वालिटी एश्योरेंस और क्वालिटी कंट्रोल (QA-QC) प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ।

अलग-अलग स्वयं सहायता ग्रुप से तीस महिलाओं ने तीन दिवसीय ट्रेनिंग में भाग लिया गया। यह कार्यक्रम आयुक्त उद्योग वाणिज्य एवं CSR विभाग द्वारा संचालित किया गया जिसका उद्देश्य स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिला सदस्यों को गुणवत्ता प्रबंधन में दक्ष बनाना है। प्रशिक्षण में चाकसू ब्लॉक के 30 एसएचजी समूहों के तीस सदस्यों ने भाग लिया।

इस दौरान प्रतिभागियों को उत्पाद की गुणवत्ता सुधार, बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने और आय सृजन के तरीकों पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। कार्यक्रम में  प्रशिक्षक रेखा चटर्जी, शालू सहित अन्य ग्रामीण और महिला समूहों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

यह प्रशिक्षण एसएचजी महिला उद्यमियों को उत्पाद गुणवत्ता सुनिश्चित करने, बाजार में बेहतर स्थान बनाने और आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। वहीं गीता जी ने बताया कि महिलाओं को स्वयं के लघु एवं कुटीर उद्योग को विकसित करके बाजार में उच्च मूल्य में बेच करके मुनाफा कमा सकती है। इस अवसर पर अलग-अलग स्वयं सहायता ग्रुप की महिलाओं को फील्ड विजीट करवाई गई।


 


ads


ads



ads


ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!