- केराकत में चलाया गया सख्त चेकिंग अभियान
अरविन्द यादव
केराकत, जौनपुर। नवम्बर माह में ट्रैफिक नियमों को लेकर पुलिस ने सख़्ती दिखाते हुए बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया। बिना हेलमेट चलने वालों, डग्गामार वाहनों तथा दोपहिया पर तीन सवारी बैठाने वाले चालकों पर पुलिस ने विशेष कार्रवाई की।
चेकिंग अभियान उपनिरीक्षक बबन सिंह, हेड कांस्टेबल संजय यादव तथा पीसी संतोष यादव की टीम द्वारा लगातार किया गया। अभियान के दौरान सिहौली बाज़ार चौराहे पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई से अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
कई वाहन चालकों को चालान किया गया तथा लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया।पुलिस ने बताया कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
.jpg)






