शोहरत अली
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर में एआईएमआईएम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिहार विधानसभा चुनाव में पांच सीट जीतने पर पटाखे फोड़ कर मिठाई बांटकर जश्न मनाया। एआईएमआईएम नेता वहीदुलहक उर्फ गुड्डू कुरैशी व मोहम्मद अकरम की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बताते चलें कि एआईएमआईएम ने बिहार विधानसभा के चुनाव में 5 सीटें जीती हैं। जिसमें अख्तरुल ईमान अमौर विधानसभा सीट, तौसीफ आलम बहादुरगंज विधानसभा सीट, मोहम्मद मुर्शीद आलम जोखीहाट विधानसभा सीट, गुलाम सरवर बैसी विधानसभा सीट, मोहम्मद सरवर आलम कोचाधामन विधानसभा सीट से जीत हासिल किया। एआईएमआईएम पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में कुल 23 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। इसी क्रम में ओवैसी के पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उक्त चुनाव में पांच सीट जीतने पर पटाखे फोड़ कर मिठाई बांटकर जश्न मनाया।
मीडिया से बात करते हुए जिला सचिव कामरान अहमद ने बताया कि आगामी 2027 उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी मजबूती से अपने उम्मीदवार को चुनाव में उतारेगी और विधानसभा चुनाव में दमदारी से प्रदर्शन करेगी।
इसी क्रम में शाह जमन युवा नेता ने बताया कि अगर महागठबंधन में शामिल करती और भी दमदार प्रदर्शन हमारी पार्टी का होता फिर भी 5 सीट मिलने पर मछलीशहर के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष तौसीफ अंसारी, सोनू, समीर हाशमी, एहतेशाम फारूकी, हाफिज नावेद, हाफिज मोहम्मद हुसैन, अफसर खान, कल्लू, शहबाज राईन इन के अलावा भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
.jpg)






