- समाजसेवी ने 500 टीबी मरीजों को दिया पोषण किट
शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पोषण सामग्री वितरण कार्यक्रम रविवार को आयोजित हुआ जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने राजकीय लीलावती महिला चिकित्सालय में (टीबी अस्पताल के बगल में) टीबी मरीजों को पोषण सामग्री का वितरण किया। लगभग 500 से अधिक टीबी मरीजों को यह सामग्री मुहैया कराई गई जिससे टीबी मरीजों को रोग से निजात मिले।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि ज्ञान प्रकाश सिंह अपनी मातृभूमि के प्रति गहरा भाव रखते हैं और समय–समय पर जौनपुर के लिए महत्त्वपूर्ण सेवा कार्य करते रहते हैं। आज का पोषण सामग्री वितरण इस अभियान का अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम है जिसकी प्रशंसा की जानी चाहिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि ज्ञानप्रकाश सिंह जैसा समाजसेवी मिलना दुर्लभ है जो वर्षों से स्वास्थ्य विभाग को लगातार महत्त्वपूर्ण सहयोग देते आ रहे हैं।
इस मौके पर समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टीबी मुक्त भारत अभियान सराहनीय है, इस अभियान से काफी हद तक भारत टीबी मुक्त हो जाएगा। इस अभियान में प्रशासन का सहयोग होने के साथ मैं पोषण सामग्री वितरित करके इस अभियान को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहा हूं।
हालांकि श्री सिंह ने लीलावती महिला चिकित्सालय का जीर्णोद्धार भी सन् 2022 में कराया था जो प्रदेश में सर्वाधिक आँख ऑपरेशन करने वाले राजकीय अस्पताल की सूची में तीसरे स्थान पर है। साथ ही महामारी के दौरान लगातार 120 दिनों तक भोजन वितरण, ज़रूरतमंदों तक ऑक्सीजन सिलेंडर और आवश्यक दवायें प्रदान किये थे।
श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट जौनपुर के अध्यक्ष डॉ ज्ञान प्रकाश सिंह द्वारा जनपद के ब्लॉक बक्सा, मुफ्तीगंज, धर्मापुर, करंजाकला, सोंधी, जलालपुर सिरकोनी, सिकरारा, डीटीसी एवं जिला अस्पताल टीबी यूनिट के कुल 501 क्षय रोगियों को गोद लेते हुए उन्हें पोषण सामग्री प्रदान की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि उपचार के दौरान प्रोटीन डाइट से परिपूर्ण पोषण सामग्री के उपयोग से मरीज तेजी से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करता है और टीबी रोग से जल्द स्वस्थ हो जाता है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 विशाल सिंह यादव ने ट्रस्ट का धन्यवाद करते हुए बताया कि जनपद में सबसे ज्यादा संख्या में एक बार में संस्था द्वारा टीबी रोगियों को गोद लिया गया है। संस्था के सराहनीय कार्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संस्थाध्यक्ष से अन्य ब्लॉकों के मरीज को भी पोषण पोटली दिए जाने का अनुरोध किया गया। संस्थाध्यक्ष द्वारा डीटीओ के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए अगले माह जनपद के अन्य ब्लॉकों के क्षय रोगियों को भी पोषण पोटली देने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राजकीय लीलावती चिकित्सालय सहित क्षय रोग विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुशील अग्रहरी ने किया।
.jpg)






