विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। शाहगंज-जौनपुर मार्ग पर स्थानीय थाना क्षेत्र के समीप पुलिया के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेक सिंह पुत्र मनोबोध सिंह निवासी ग्राम इमामपुर थाना खुटहन रविवार की शाम क्रिकेट खेलकर अपने घर लौट रहे थे। उनके साथ शिवम बरनवाल बाइक चला रहे थे। इसी दौरान थाना सरायख्वाजा के समीप पुलिया के पास सामने से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और फरार हो गया। दुर्घटना में अभिषेक सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जौनपुर ले गई जहां चिकित्सकों ने अभिषेक सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं चालक शिवम बरनवाल का पैर टूट गया है और उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है।
.jpg)





